Imran Tahir ने अपना प्यार Sumayya Dildar को पाने के लिए छोड़ा देश, जानें पूरी कहानी | वनइंडिया हिंदी

2024-09-19 123

Imran Tahir - Sumayya Dildar Love Story: आज हम एक ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी शेयर करने जा रहे हैं, जिसने अपनी माशूका की खातिर अपने देश से ही नाता तोड़ा दिया, और मोहब्बत की एक नई दास्तान को लिख दिया. ये प्रेम कहानी है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर की, जो किसी फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है, क्योंकि इसमें वो सबकुछ है जो दो सच्चे प्रेमियों के जीवन में होता है।

#imrantahir #sumayyadildar #imrantahirwife #imrantahirstory #imrantahircareer